राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित शीरोज हैंगआउट छांव फाउंडेशन द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई । जिसमें छांव फाउंडेशन के संस्थापक अजीत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि शीरोज हैंगआउट भारत में एक ऐसा कैफे है, जो एसिड सर्विर्वस द्वारा चलाया जाता है । कैफे का उद्देश्य एसिड अटैक को बढ़ाना न देना और एसिड अटैक सर्विर्वस को सशक्त बनाना है। और मजबूती से खड़ा होना । साथ ही ट्रापिलाइट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड शीरोज आगरा कैफे में लाइव बेकरी काउंटर की स्थापना के लिए प्रशिक्षण किया गया। इस तरह के एक महान पहल का समर्थन करके बेहद खुशी महसूस हो रही है। साथ ही शीरोज हैंगआउट होटल में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से एसिड सर्वाइवर्स को अपने जीवन को पहले की तरह जीने की प्रेरणा देने का प्रयास किया गया है । आज वे सर्वाइवर्स को एक बेहतरीन जीवन जी रही । साथ ही शीरोज हैंगआउट के सर्वाइवर्स ने एक संदेश देते हुए कहा कि छांव फाउंडेशन के द्वारा हम जीवन जीने की हिम्मत कर पा रहे हैं पर कहीं न कहीं हमारे मन में अभी भी डर बना हुआ है । साथ ही सर्वाइवर्स ने संदेश देते हुए कहा कि आप हमें सामान्य लड़कियों की तरह हमें भी सोसायटी में जैसे हर लड़की जीवन जीती है। वैसे हमें भी जीवन जीने दे ।
लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर, जूनियर बालक बालिका के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...
Comments
Post a Comment