169 बक्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के काग्रेस प्रत्याशी श्री ललन कुमार जी के साथ खास बातचीत हुई जिसमें उन्होंने बताया की इस गांव की सड़के नहीं सही है, अच्छे अस्पताल नहीं है यहां ना ही अच्छे स्कूल हैं । अस्पताल जो CSC केंद्र बने हुए हैं उनकी हालत बद से बदतर होती जा रही है साथ ही साथ महंगाई जो आ गई है वो तो महंगाई आसमान छू रही है इसीलिए तैयारी उनको करना चाहिए जिन्होंने जनता को लूटा है । कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भी है एवं कांग्रेस पार्टी के सिपाही भी है । जब कोरोना महामारी तब हमारी जनता की मदद करने कोई भी नहीं खड़ा हुआ लोग उनके घर राशन दवाइयां आगे के दिनों को काटने के लिए घर खर्च कुछ भी नहीं था लोग जहां थे वहां फंस गए तब हमारी कांग्रेस सरकार के सिपाहियों ने अपने घरों से बाहर निकल कर उन लोगों की मदद करें उनके घरों में राशन दवाइयां और बाकी सारी मूलभूत आवश्यकताओं की चीजों को पहुंचाया जो लोग राजस्थान बिहार दिल्ली आदि जगहों पर फंस गए थे उनके लिए टिकट की व्यवस्था कर उन्हें अपने गांव उनके शहरों में पहुंचाया लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराए जो बीमार थे उन्हें इलाज अगर घर में मुमकिन है तो घर में नहीं तो अस्पताल में लेकर गए हमारे दिल्ली में जो लोग फंसे हुए थे ।
लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर, जूनियर बालक बालिका के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...
Comments
Post a Comment