Skip to main content

राजधानी लखनऊ में जय महाभारत पार्टी का चुनावी बिगुल



जय महा भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवान श्री अनंतविष्णु देवा प्रभु जी ने आज लखनऊ में प्रेस वार्ता में संबोधित करते हुए कहा कि आगामी आम विधानसभा चुनावों में जय महा भारत पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभाओं में अपने उम्मीदवारों को जनता की सेवा करने के लिए मैदान में उतारेगी व 13 महीने किसानों द्वारा किए गए आंदोलन पर विजय की भी मुबारकबाद दी जिसका लाभ पूरे भारत की जनता को मिलेगा प्रभु जी ने कहां की सब धर्मों से सर्वोपरि है राष्ट्‌ धर्म अपने देश की रक्षा करना हिंदू , मुस्लिम, सिख, ईसाई का प्रथम कर्तव्य है और अपने राष्ट्र की रक्षा के लिए सभी एकजुट होकर राष्ट्‌ विरोधी ताकतों को मुंह तोड़ जवाब दो अपने नौ सूत्रीय एजेंडे में कहां सभी किसानों को ब्याज मुक्त ऋण देंगे बीजों के लिए जिसकी तय सीमा नहीं होगी नदियों में मिलने वाला प्रदूषित गंदे पानी को पूर्ण रूप से रोक लगाई जाएगी व नदियों का सौंदर्य करण किया जाएगा उत्तर प्रदेश में रहने वाले सभी को शिक्षा व स्वास्थ्य फ्री में दि जाएगी जिससे वह तरक्की कर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। महिला सुरक्षा योजना, बेरोजगारों को रोजगार देना, क्षेत्र वासियों का बीमा करना, खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट रोकना, बढ़े हुए दामों परअंकुश लगाना , सभी विद्यार्थियों को बिना भेदभाव के स्कॉलरशिप देना, उच्च स्तरीय शिक्षा भी गांव के नजदीक देना जिससे बच्चों को दूर ना जाना पड़े, स्कूल एवं कॉलेजों का निर्माण करवाना, खेलों को बढ़ावा देना हर गांव का | यातायात सेवा को पहुंचाना आजादी के 75 वर्ष बाद भी यातायात सेवा व अन्य संसाधनों का अभाव है प्रेस वार्ता में उपस्थित प्रभु जी के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जोली खोसला पत्रकारों को संबोधित किया।


जय महा भारत पार्टी का आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा में 9 सूत्री चुनावी एजेंडा


1) प्रदूषण मुक्त नदियां

नदियों के दोनों तटों पर गंदगी फैलाने खाली फैक्ट्यों को हटाना व डैम हाइड्रो पावर जनेशन यूनिटी एवं सोलर पायर जनेशन पायर यूनिट लगाना जिसे लाभ मिल सके।


2) अधिक दाम नियंत्रण पॉलिसी

खड़े हुए खाद्य पदार्थों के दामों पर रोक लगाना व मिलावट करने वालों पर शिकंजा कसना।


3) निशुल्क शिक्षा एवं स्कॉलरशिप पॉलिसी

विद्यार्थियों को बिना जाति धर्म के स्कॉलरशिप दी जाएगी , खेलों में भी रुच्चि दिलाने के लिए सरकार कार्य करेगी व जिलास्तर पर तकनिकी शिक्षा देना।


4) निशुल्क चिकित्सा एवं दवा पॉलिसी

सपूर्ण उत्तर प्रदेश में सरकारी एवं निजी अस्पतालों में निशुल्क चिकित्सा एवं दवाई दवाइयां उपलब्ध करवाना

एवं मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए आधुनिक अस्पतालों का निर्माण करना व तहसील स्तर पर एम्बुलेंस देना।


5) गारंटीड रोजगार योजना

उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी को दूर करने के लिए गारंटीड रोजगार योजना कही व्यवस्था करना


6) भ्रष्टाचार नियंत्रण पॉलिसी

बढ़ते हुए हर प्रकार के भ्रष्टाचार को रोकना हमारी प्राथमिकता होगी ।


7) कानून व्यवस्था पॉलिसी

बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को सुधार करके महिलाओं के ऊपर हो रहे हर प्रकार के अत्याचारों पर रोक

लगाकर हर तरह से सुरक्षा की भावना पैदा करना।


8) विधायकों को क्षेत्र में सरकारी स्थाई ऑफिस एवं आवास

जनप्रतिनिधियों को उन्हीं के परी क्षेत्र में अस्थाई सरकारी युवा आवास एवं कार्यालय की व्यवस्था करके

जनता की समस्याओं का समाधान करना।


9) उत्तर प्रदेश सरकार सेक्टर (कंपनी)पॉलिसी

उत्तर प्रदेश सरकार सेक्टर (कंपनी) को निजी कंपनी से मुक्त करा कर सरकार के नियंत्रण में चलाते ‘ सामाजिक न्याय की रक्षा करें करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

सेंट जोसेफ समूह की चार दिवसीय एनुअल स्पोर्टस मीट स्पर्धा-2025 का भव्य शुभांरभ

  लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को  पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर,  जूनियर बालक बालिका  के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...

आईएसडब्ल्यूएआई और द सोशल लैब ने उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस के साथ ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की

लखनऊ,10 जनवरी, 2025: अंतर्राष्ट्रीय स्पिरिट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएसडब्ल्यूएआई), द सोशल लैब, उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश में ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की गई है। यह पहल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (11-17 जनवरी, 2025) के साथ मेल खाती है, जिसका उद्देश्य शराब पीकर गाड़ी चलाने के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना और जिम्मेदार शराब सेवन को बढ़ावा देना है। इस अभियान का उद्घाटन एक विशेष कार्यक्रम में रेनैसांस लखनऊ होटल में हुआ, जिसमें प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों और हितधारकों ने भाग लिया। ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को संबोधित करना है, जो देश में सड़क पर मौतों के उच्चतम दर वाले राज्यों में से एक है। शराब पीकर गाड़ी चलाने से इन मौतों का 2.5% हिस्सा बनता है, जो इस पहल की तात्कालिकता को रेखांकित करता है। जागरूकता बढ़ाकर, जनता को शिक्षित करके और व्यवहार में बदलाव लाकर, इस अभियान का लक्ष्य जीवन बचाना और सड़क दुर्घटनाओं को घटाना है। श्री नितिन अग्रवाल, माननीय राज्य ...

लखनऊ में सम्पन्न हुई ग्राम प्रधान संगठन की भव्य एवं विशाल बैठक

  प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश (प्रचलित नाम- राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन) की बैठक राज भवन गेट नं0 01 के सामने डिप्लोमा इन्जीनियर्स भवन के सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता कौशल किशोर पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल न्यायाधीश, पूर्व विधि सलाहकार रबन्द्रभूषण पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक का संचालन दिनेश चन्द्र मिश्रा व हरस्वरूप व्यास ने संयुक्त रूप से किया तथा संयोजन जय प्रकाश दुबे (जे०पी०) ने किया। बैठक में तमाम जिला मण्डल प्रदेश व ब्लाक कमेटी के पदाधिकारी तथा प्रधानगण ने भाग लिया। बैठक में अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० कौशल किशोर पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के सभी प्रधान एक रहे. नेक रहें तथा बटेंगे तो कटेंगे के सिद्धान्त पर चलें। किसी भी प्रधान का शोषण व उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा कि वे मरते दम तक ग्राम पंचायतों तथा आम जन की सेवा करते रहेंगे। वे प्रधानों की समस्या के समाधान के...