Skip to main content

ओप्पो ने भारत में नया ए55 लॉन्च किया, कीमत 15,490 रुपये शुरू

प्रमुख ग्लोबल स्मार्ट डिवाइसेज ब्रांड, ओप्पो ने भारत में ओप्पो ए55 को लॉन्च करने की घोषणा की है। बेमिसाल ट्रू 50 एमपी के एआई ट्रिपल कैमरे और 3डी कर्व्ड वाली खूबसूरत डिजाइन के साथ ओप्पो ए55 का लुक काफी शानदार है। इसमें एक पावरफुल कैमरा सेटअप भी है। ओप्पो ए55 दो वैरिएंट्स में आएंगे। 4+64 जीबी वैरिएंट का यह स्मार्टफोन 3 अक्टूबर से 15,490 रुपये में उपलब्ध होगा। 6+128 जीबी मॉडल 11 अक्टूबर से अमेज़न और दूसरे प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर 17,490 रुपये की कीमत में मिलेगा। स्मार्ट कैमरा शानदार ट्रू 50 एमपी के एआई कैमरे के साथ ओप्पो ए55 ट्रिपल एचडी कैमरा सेटअप में 2 एमपी का बोकेह शूटर और 2 एमपी का मैक्रो स्नैपर भी है। इसके मेन आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस से लैस कैमरा पिक्सल-बिनिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिससे कम रोशनी में भी चमकदार तस्वीरें खींची जा सकती है। वहीं 2 एमपी बोकेह कैमरा में खूबसूरत पोट्रेट शॉट्स लिए जा सकते हैं। ओप्पो ए55 से रात के समय बैकलाइट एचडीआर के साथ बैकग्राउंड डिटेल्स को बरकरार रखते हुए स्पष्ट तस्वीरें खींची जा सकती है। इसका नाइट मोड धीमी रोशनी में एक्सपोजर को एडजस्ट करता है। नाइट प्लस फिल्टर्स से रियर कैमरे से काफी अच्छी तस्वीरें आती हैं। 16 एमपी के फ्रंट सेल्फी कैमरा से काफी कुदरती तरीके से सेल्फी खींची जाती है। इसका क्रेडिट एआई ब्यूटीफिकेशन फीचर को दिया जाना चाहिए, जो रियर कैमरे में भी उपलब्ध है। यह फीचर लाइटिंग की स्थितियों, उम्र और यहां तक कि जेंडर के आधार पर यूजर की स्किन टोन और रंग को आकर्षक रूप दे सकता है। इसके अतिरिक्‍त कैमरा फीचर्स में चमकदार रंग, फोटो फिल्टर और पैनो शॉट्स शामिल है। ओप्पो ए55 का 360 डिग्री फिल लाइट फीचर आपको कम रोशनी में भी डिस्प्ले की चमक बढ़ाकर और उसे लाइट के सोर्स के रूप में इस्तेमाल कर एकदम क्लियर सेल्फी खींचता है। शानदार परफॉर्मेंस इस ऑलराउंडर डिवाइस में 5000 एमएएच की लंबे समय तक चलने वाली बैटरी है, जो 30 घंटे के कॉल टाइम या 25 घंटे की म्यूजिक स्ट्रीमिंग की इजाजत देता है। स्मार्टफोन 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो केवल 30 मिनट में 33 फीसदी बैटरी को चार्ज कर देती है। ओप्पो 55 सुपर पावर सेविंग मोड, ऑप्टिमाइज्ड नाइट चार्जिंग और सुपर नाइट टाइम स्टैंड बाइ मोड के साथ आता है, जो रात के समय बिजली की खपत को कम से कम करता है। रात को 7 घंटों में यह बैटरी केवल 1.37 फीसदी ड्रॉप होती है। यह डिवाइस यूजर स्लीप पैटर्न को समझता है और नाइट टाइम चार्जिंग प्लान को शेड्यूल करता है। स्मार्टफोन में शॉर्ट सर्किट से सुरक्षा, तापमान पर कंट्रोल और हीट आदर्श रूप में निकलती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि यह फोन हर समय ठंडा रहे। मन को लुभाने वाला अनुभव ओप्पो 55 रेनबो ब्लू और स्टारी ब्लैक में उपलब्ध है। ओप्पो ए 55 का एक स्टाइलिश कर्व्ड डिजाइन और स्लिम बॉडी है, जो 8.40 एमएम के आकार और 193 ग्राम के वजन में मिलता है। फोन के रेनबो ब्लू वैरिएंट इंद्रधनुषी रंगों के चमकदार कैलेडियोस्कोप में चमकता रहता है। खूबसूरत स्टारी ब्लैक वैरिएंट में ओप्पो के ग्लो डिजाइन को पेश किया गया। स्मार्टफोन को स्‍पलैश-रेजिस्‍टेंस के लिए IPX4 रेटिंग दी गई है और इसका बैटरी कवर मेटल टेक्‍सचर का अहसास देता है। स्मार्टफोन ओप्पो कलर ओएस 11.1 पर चलता है, जिसमें परफॉर्मेंस को बढ़ाने वाले कई फीचर है, जिसमें सिस्टम बूस्टर, आइडल टाइम ऑप्टिमाइजर और यूआई फर्स्ट 3.0 शामिल हैं। स्मार्टफोन में गेम पर आधारित फीचर्स जैसे गेम फोकस मोड और बुलेट स्क्रीन भी है। इसके अलावा फोन में लो बैटरी एमएसएस, प्राइवेट सेफ और ऐप लॉक जैसे फीचर्स भी हैं। इसमें फ्लेक्स ड्रॉ फीचर को भी शामिल किया गया है, जो मल्टी टास्किंग के समय ऐप की विंडो को मिनिमाइज कर देता है। इसमें गूगल लेंस के साथ थ्री फिंगर ट्रांसलेट का भी फीचर दिया गया है, जो आपको स्क्रीन शॉट लेने और स्क्रीन शॉट के टेक्सट का अनुवाद करने की इजाजत देते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सेंट जोसेफ समूह की चार दिवसीय एनुअल स्पोर्टस मीट स्पर्धा-2025 का भव्य शुभांरभ

  लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को  पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर,  जूनियर बालक बालिका  के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...

आईएसडब्ल्यूएआई और द सोशल लैब ने उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस के साथ ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की

लखनऊ,10 जनवरी, 2025: अंतर्राष्ट्रीय स्पिरिट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएसडब्ल्यूएआई), द सोशल लैब, उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश में ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की गई है। यह पहल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (11-17 जनवरी, 2025) के साथ मेल खाती है, जिसका उद्देश्य शराब पीकर गाड़ी चलाने के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना और जिम्मेदार शराब सेवन को बढ़ावा देना है। इस अभियान का उद्घाटन एक विशेष कार्यक्रम में रेनैसांस लखनऊ होटल में हुआ, जिसमें प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों और हितधारकों ने भाग लिया। ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को संबोधित करना है, जो देश में सड़क पर मौतों के उच्चतम दर वाले राज्यों में से एक है। शराब पीकर गाड़ी चलाने से इन मौतों का 2.5% हिस्सा बनता है, जो इस पहल की तात्कालिकता को रेखांकित करता है। जागरूकता बढ़ाकर, जनता को शिक्षित करके और व्यवहार में बदलाव लाकर, इस अभियान का लक्ष्य जीवन बचाना और सड़क दुर्घटनाओं को घटाना है। श्री नितिन अग्रवाल, माननीय राज्य ...

लखनऊ में सम्पन्न हुई ग्राम प्रधान संगठन की भव्य एवं विशाल बैठक

  प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश (प्रचलित नाम- राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन) की बैठक राज भवन गेट नं0 01 के सामने डिप्लोमा इन्जीनियर्स भवन के सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता कौशल किशोर पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल न्यायाधीश, पूर्व विधि सलाहकार रबन्द्रभूषण पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक का संचालन दिनेश चन्द्र मिश्रा व हरस्वरूप व्यास ने संयुक्त रूप से किया तथा संयोजन जय प्रकाश दुबे (जे०पी०) ने किया। बैठक में तमाम जिला मण्डल प्रदेश व ब्लाक कमेटी के पदाधिकारी तथा प्रधानगण ने भाग लिया। बैठक में अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० कौशल किशोर पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के सभी प्रधान एक रहे. नेक रहें तथा बटेंगे तो कटेंगे के सिद्धान्त पर चलें। किसी भी प्रधान का शोषण व उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा कि वे मरते दम तक ग्राम पंचायतों तथा आम जन की सेवा करते रहेंगे। वे प्रधानों की समस्या के समाधान के...