लखनऊ। फिल्मी पर्दे पर अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके दक्षिण की फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू और उत्तर भारत मे नौजवानों की पहली पसंद बन चुके टाइगर श्रॉफ एक साथ पान बाहर इलायची के इस विज्ञापन में धूम मचा रहे है। सोशल मीडिया पर इसी विज्ञापन के चर्चे है। हर कोई इस एड एक बार जरूर देख रहा है। इस विज्ञापन ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। यह ऐड पान बहार के लिए मील का पत्थर साबित होगा। पान बहार इलायची की इस नयी कैम्पेन ने हर एक उम्र के उपभोक्ताओं को इसके बारें में जानने को मजबूर कर दिया है। बता दे कि काफी दिनों के बाद किसी कैम्पेन ने लोगों के दिलों में इतनी उत्सुकता पैदा की है। पान बहार के अधिकारिक लोगों को यह जानकारी
देते हुए काफी खुशी हो रही है कि इस कैम्पेन के द्वारा वो नॉर्थ और साउथ के दो जाने माने सुपर स्टार्स को एक साथ लाने में कामयाब हुये है। इन दोनों कलाकारों की धूम भारत से लेकर विदेशों तक में हैं। दोनो कलाकार युवाओं के दिल की धडक़न है। तेलुगु फिल्मों के सम्राट महेश बाबू और बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड के सरताज टाइगर श्रॉफ को एक साथ देखना अपने आप में एक यादगार अनुभव से कम नहीं। पान बहार के अधिकारियों का कहना है कि कुछ समय से देश के दक्षिणी भाग में पान बहार इलायची ने काफी दबदबा बनाया है। इसी को देखते हुए महेश बाबू को भी पान बहार का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया गया है।
लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर, जूनियर बालक बालिका के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...

Comments
Post a Comment