उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को तीन आईपीएस अफसरों के साथ ही 49 पुलिस उपाधीक्षक (डिप्टी एसपी) के तबादले कर दिए। इनमें से दो के आदेश संशोधित किए गए हैं। दोनों के नाम गुरुवार को देर रात जारी की गई 13 आइपीएस अफसरों की तबादला सूची में थे। रोहन पी कनय का सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज तबादला किया गया था, इसमें संशोधन करते हुए अब उन्हें 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर का सेनानायक बनाया गया है। सत्येन्द्र कुमार का तबादला भी 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद किया गया था, इसमें भी संशोधन कर 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में सेनानायक बनाया गया है। धवल जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव से अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार, प्रयागराज बनाए गए हैं। इसके अलावा 49 डिप्टी एसपी के तबादले कर दिए गए। उत्तर प्रदेश में 49 पुलिस उपाधीक्षकों के जो तबादले कर दिए गए हैं, उनमें लखनऊ (नगर), बुलंदशहर, आगरा और गौतमबुद्ध नगर के पुलिस उपाधीक्षक शामिल हैं।
लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर, जूनियर बालक बालिका के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...
Comments
Post a Comment