वर्ल्ड म्यूजियम ड़े के अवसर पर नागपुर म्यूजियम ने बच्चो की ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगीता कराई । चित्रकला मे बच्चो को भारत के एतिहासिक इमारतो को बनाना था ।यह चित्रकला कक्षा 5 से कक्षा 12 तक के बच्चो के मध्य आयोजित थी ।
जिसमे लखनऊ के चिरंजीव भारती स्कूल के बच्चो आनेंद्र दिक्षित ,अवनी दिक्षित ,अंश सिंह, रध्या सिंह , निहाल गुप्ता ,जसराज सिंह ,जिया आर्या,शुभम मौर्या,मोहम्मद कैफ अली, अनुषका सिंह ,सूरज शुक्ला ,गरीमा सिंह वैष्णवी श्रीवास्तव, स्मृति सिंह ,सौम्या सिंह ने ,बढचढ़ कर प्रतिभागीता की और अपनी कलाकृती को ऑनलाइन जमा किया ।
Comments
Post a Comment