Skip to main content

कैसे डिलीट करें Zoom एप अकाउंट को, जानें एक-एक स्टेप


कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से तमाम देशों के लिए लोग घर से काम कर रहे हैं। स्कूल, कॉलेज और ऑफिस सबकुछ बंद है। घर से काम के दौरान लोग ऑनलाइन मीटिंग कर रहे हैं। ऑनलाइन मीटिंग के लिए जूम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप का इस्तेमाल काफी हो रहा है। जूम एप की लोकप्रियता पहले इतनी ज्यादा नहीं थी जितनी लॉकडाउन में हो गई है।
ऑनलाइन क्लासेज भी जूम एप पर ही हो रही हैं, लेकिन पांच लाख यूजर्स के अकाउंट हैक होने के बाद गृह मंत्रालय ने भी जूम एप को इस्तेमाल करने से मना कर दिया है। इससे पहले भी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर जूम एप पर कई बार सवाल खड़े हुए हैं। तो यदि आपको भी प्राइवेसी का खतरा है और जूम एप को डिलीट करना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसका तरीका बताते हैं...


कैसे डिलीट करें जूम एप? (फ्री या बेसिक यूजर्स के लिए)
सबसे पहले आपको बता दें कि आप जूम एप से अपना अकाउंड डिलीट नहीं कर सकते। तो सबसे पहले अपने लैपटॉप के ब्राउजर में जूम वेब पोर्टल पर लॉगिन करें। इसके बाद लेफ्ट साइड के मीनू से अकाउंट मैनेजमेंट पर क्लिक करें। इसके बाद अकाउंट प्रोफाइल पर क्लिक करें। यहां आपको टर्मिनेट योर अकाउंट (Terminate Your Account) का विकल्प मिलेगा। इसके बाद जूम एप आपसे दो बार कंफर्म करने के लिए पूछेगा। अब ‘Yes' पर क्लिक करें। इसके बाद आप जूम एप के होम पेज पर चले जाएंगे। वहां आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें लिखा होगा कि आपका अकाउंट टर्मिनेशन सफल हुआ।


पेड यूजर्स के लिए
डेस्कटॉप या लैपटॉप के ब्राउजर में जूम वेब पोर्टल पर लॉगिन करें। इसके बाद लेफ्ट साइड के मीनू से अकाउंट मैनेजमेंट पर क्लिक करें। इसके बाद लेफ्ट मीनू से बिलिंग पर क्लिक करें और इसके बाद कैंसिल सब्सक्रिप्शन पर क्लिक करें और ऑटो रिनअल को बंद करें। इसके बाद कंफर्म करें।


इसके बाद आपसे एक सवाल पूछा जाएगा कि आप क्यों जूम को छोड़ना चाहते हैं। जवाब के लिए आपको कई विकल्प मिलेंगे जिनमें से आप अपने हिसाब से जवाब का चयन कर सकते हैं। जवाब को सेलेक्ट करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब जैसे ही आपके ऑटो रिनुअल खत्म हो जाएगा उसके बाद पहले वाले तरीके से आप अपने अकाउंट को डिलीट कर सकेंगे।


Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share


Comments

Popular posts from this blog

सेंट जोसेफ समूह की चार दिवसीय एनुअल स्पोर्टस मीट स्पर्धा-2025 का भव्य शुभांरभ

  लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को  पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर,  जूनियर बालक बालिका  के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...

आईएसडब्ल्यूएआई और द सोशल लैब ने उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस के साथ ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की

लखनऊ,10 जनवरी, 2025: अंतर्राष्ट्रीय स्पिरिट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएसडब्ल्यूएआई), द सोशल लैब, उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश में ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की गई है। यह पहल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (11-17 जनवरी, 2025) के साथ मेल खाती है, जिसका उद्देश्य शराब पीकर गाड़ी चलाने के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना और जिम्मेदार शराब सेवन को बढ़ावा देना है। इस अभियान का उद्घाटन एक विशेष कार्यक्रम में रेनैसांस लखनऊ होटल में हुआ, जिसमें प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों और हितधारकों ने भाग लिया। ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को संबोधित करना है, जो देश में सड़क पर मौतों के उच्चतम दर वाले राज्यों में से एक है। शराब पीकर गाड़ी चलाने से इन मौतों का 2.5% हिस्सा बनता है, जो इस पहल की तात्कालिकता को रेखांकित करता है। जागरूकता बढ़ाकर, जनता को शिक्षित करके और व्यवहार में बदलाव लाकर, इस अभियान का लक्ष्य जीवन बचाना और सड़क दुर्घटनाओं को घटाना है। श्री नितिन अग्रवाल, माननीय राज्य ...

लखनऊ में सम्पन्न हुई ग्राम प्रधान संगठन की भव्य एवं विशाल बैठक

  प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश (प्रचलित नाम- राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन) की बैठक राज भवन गेट नं0 01 के सामने डिप्लोमा इन्जीनियर्स भवन के सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता कौशल किशोर पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल न्यायाधीश, पूर्व विधि सलाहकार रबन्द्रभूषण पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक का संचालन दिनेश चन्द्र मिश्रा व हरस्वरूप व्यास ने संयुक्त रूप से किया तथा संयोजन जय प्रकाश दुबे (जे०पी०) ने किया। बैठक में तमाम जिला मण्डल प्रदेश व ब्लाक कमेटी के पदाधिकारी तथा प्रधानगण ने भाग लिया। बैठक में अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० कौशल किशोर पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के सभी प्रधान एक रहे. नेक रहें तथा बटेंगे तो कटेंगे के सिद्धान्त पर चलें। किसी भी प्रधान का शोषण व उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा कि वे मरते दम तक ग्राम पंचायतों तथा आम जन की सेवा करते रहेंगे। वे प्रधानों की समस्या के समाधान के...