चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो इंडिया ने भारत में फैले कोरोना वायरस के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार को दान में एक लाख मास्क दिए हैं। इसके अलावा कंपनी ने 5,000 एन95 मास्क भी दान दिए हैं।कंपनी का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन की स्थिति में स्वास्थ्यकर्मियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मास्क से उन्हें काफी मदद मिलेगी। महाराष्ट्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने वीवो के इस सराहनीय कदम की तारीफ की है।वहीं वीवो के ब्रांड स्ट्रेटडी के डायरेक्टर निपुण मार्या ने कहा, 'संकट की इस घड़ी में यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी एकजुट रहें और इस वैश्विक महामारी में अपना योगदान दें। हमने इस अवधि के दौरान हमारे सभी नए प्रोडक्ट की लॉन्च को स्थगित करने की योजना बनाई है। हम इन महत्वपूर्ण समयों में स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका को सलाम करते हैं और सरकार के साथ मदद करना चाहते हैं।'बता दें कि इससे पहले शाओमी ने भी भारत में एक लाख N95 मास्क बांटने का एलान किया है। शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन के मुताबिक ये सभी मास्क दिल्ली, पंजाब और कर्नाटक जैसे राज्यों में बांटे जाएंगे। इसके अलावा कंपनी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान या एम्स (AIIMS) जैसे संस्थानों के डॉक्टर्स को स्पेशल सूट भी देगी।
लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर, जूनियर बालक बालिका के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...
Comments
Post a Comment