निशब्द फाउंडेशन के तत्वाधान में छोटे समुदाय केंद्र सदर कैंट लखनऊ में एक शाम देश के नाम कार्यक्रम किया इस कार्यक्रम में देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय महेंद्र सिंह सोनी वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी एवं विशिष्ट अतिथियों में मेजर आशीष चतुर्वेदी शैलेंद्र सिंह सुमन रावत अंकिता बाजपेई मानसी प्रीत हाजी मु०नसीर अहमद फइन मेडिकल स्टोर डा० आशुतोष दुबे हेड आफ सिविल होसपिटल डिपार्टमेंट सैयद मुजस्सिर पुव राष्ट्रीय सचिव समाजवादी युवाजन सभा अभिषेक अग्रवाल एम डी जे सी फाउंडेशन मेडी सिंह अरविंद सक्सेना ,सूफी मुन्ना सबरी मुम्बई एवं डा० मौलाना कसिम मोरावां उन्नाव गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में देश प्रेम की भावना को जागृत रखना और समाज में आपस में प्रेम भावनाओं कोन बनाए रखने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया
लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर, जूनियर बालक बालिका के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...
Comments
Post a Comment