सुब्रता क्लासिक वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पावर लिफ्टिंग कंपटीशन में पवन कुमार ने स्वर्ण पदक जीता साथ ही साथ बेंच प्रेस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया यह प्रतियोगिता टाटानगर जमशेदपुर में 24 से 27 दिसंबर 2019 को हो हो रही इसमें ओवर ऑल कंपटीशन में यूपी इंडिया के पवन कुमार ने strong man of world powerlifting championship main फर्स्ट रनर अप के रूप में जीता उम्मीद करते हैं अगली बार strongman of world की तैयारी करके पवन कुमार जाएंगे
लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर, जूनियर बालक बालिका के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...
Comments
Post a Comment