हमेशा जनता के हितों के लिए अपनी आवाज लखनऊ से लेकर दिल्ली तक बुलंद करने वाले कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक नई मांग उठाई है। उन्होंने अब सांसदों और विधायकों के हित की आवाज उठा रहे हैं
सांसद श्री बृजभूषण शरण सिंह ने कहा किसांसदों और विधायकों पर आपराधिक मामलों के लिए प्रयागराज में ही केवल एक विशेष न्यायालय है। इससे दूरदराज से आने वाले विधायकों और सांसदों के समय से न पहुंच पाने पर दंडात्मक आदेश जारी हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसका सबसे आसान तरीका है कि मंडल स्तर पर विशेष कोर्ट की स्थापना की जाये।
कैसरगंज सांसद ने कहा कि सांसदों और विधायकों का प्रतिनिधिमंडल केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री से मिलकर इसकी मांग उठाएगा। सांसद श्री सिंह ने कहा कि दूरी और मामलों की संख्या को देखते हुए प्रदेश में एक न्यायालय पर्याप्त नहीं है। इसलिए मंडल स्तर पर विशेष कोर्ट की स्थापना उचित होगी।
Comments
Post a Comment