Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2022

सैमसग ने गैलेक्सी ए सीरीज़ को मजबूत किया, भारत में पाँच नए स्मार्टफोंस का अनावरण किया फ्लैगशिप 108 मेगापिक्सल ओआईएस कैमरा के साथ गैलेक्सी ए73 5जी की घोषणा की

लखनऊ  : भारत के सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन ब्रांड, सैमसंग ने आज अपन पोर्टफोलियो में पाँच नए मॉडल Galaxy A13/A23/A33 5G/A53 5G/A73 5G शामिल किए । इसके साथ गैलेक्सी ए सीरीज़ स्टाईलिश और टिकाऊ डिज़ाईन, ताजगीभरे नए रंग और फ्लैगशिप विशेषताओं के साथ और ज्यादा मजबूत हो गई है। इन स्मार्टफोन का उद्देश्य किफायती मूल्य में गैलेक्सी के लेटेस्ट इनोवेशन का एक संपूर्ण पैकेज प्रदान करना है, ताकि शानदार टेक्नॉलॉजी सभी को मिल सके। गैलेक्सी ए73 5जी में ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाईज़ेशन (ओआईएस) के साथ फ्लैगशिप लेवल का 108 मेगापिक्सल कैमरा, वाटर एवं डस्ट रज़िस्टैंस के लिए आईपी67रेटिंग के साथ बेहतर ड्यूरेबिलिटी, शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 778 5जी प्रोसेसर और 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ सुपर एमोलेड+ डिस्प्ले है। गुफरान आलम, सीनियर डायरेक्टर, मोबाइल बिजनेस, सैमसंग इंडिया ने कहा, ‘‘सैमसंग में हम गैलेक्सी अनुभव के साथ खुलेपन और असीमित संभावनाओं में यकीन करते हैं। गैलेक्सी ए सीरीज़ किफायती मूल्य में फ्लैगशिप जैसी विशेषताएं प्रस्तुत करके इसी विश्वास को प्रतिबिंबित करती है। हम जो पाँच नए मॉडल लॉन्च कर रहे हैं, वो उपभो...

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने उत्तर प्रदेश की शीर्ष 14 महिला बिजनेस कोरेस्पोंडेंट सखियों को सम्मानित किया; राज्य सरकार और आरबीआई के वरिष्ठ अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए

  लखनऊ, भारत के घरेलू पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड  (पीपीबीएल) ने कंपनी के वित्तीय समावेशन लक्ष्यों में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए एक कार्यक्रम में शीर्ष प्रदर्शन करने वाली बिजनेस कोरेस्पोंडेंट सखियों को सम्मानित किया। कंपनी ने उत्तर प्रदेश के 12 जिलों से अपने प्रदर्शन के लिए शीर्ष 14 बिजनेस कोरेस्पोंडेंट सखियों का चयन किया है। पुरस्कार विजेताओं के अलावा, लगभग 40 अन्य बीसी सखियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। बैंक ने अपनी बीसी सखी परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के साथ सहयोग किया है। ग्रामीण विकास विभाग और यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यूपीएसआरएलएम) ने ग्रामीण महिलाओं को आजीविका कमाने और अपने समुदायों को बैंकिंग सेवाओं तक आसान पहुंच प्रदान करने का अवसर प्रदान किया है। इन बीसी को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है और भारतीय बैंकिंग और वित्त संस्थान द्वारा प्रमाणन को मंजूरी देने के बाद बिजनेस कोरेस्पोंडेंट बनने के योग्य होते हैं। यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड जैसे संगठनों की तकन...

उत्तर प्रदेश टिंबर एसोसिएशन द्वारा किया गया होली मिलन समारोह

राजधानी लखनऊ के उत्तर प्रदेश टिंबर एसोसिएशन द्वारा ऐशबाग के होटल ग्रैंड ड्रीम्स में भव्य होली मिलन समारोह बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।  होली मिलन के  आयोजक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी और प्रदेश सलाहकार आसिम मार्शल ने बताया कि होली मिलन में मुख्य अतिथि के तौर पर लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया जी, पश्चिम विधानसभा के विधायक अरमान खान जी   व मध्य विधानसभा के विधायक रविदास मेहरोत्रा जी शामिल हुए थे।  कार्यक्रम के द्वारा महिलाओं व बच्चो का म्यूजिक चैयर रेस,सिंगिंग और डांस प्रतियोगिता हुई। विजेताओं को मुख्यातिथियों द्वारा पुरस्कार दिया गया। होली मिलन में मुख्यरूप से अख्तर खान, ब्रजेश मिश्रा, रज्जन खान,रूप यादव,शिवम् पांडेय, सोभित गुप्ता,मुकेश राजपूत,अजमी अल्वी, सबीहा मार्शल,संगीता त्रिवेदी,ममता त्रिवेदी,यास्मीन , कायनात सिद्दीकी, शबाना लारी सोनिया , फरहाना,ज्योति अग्रवाल,नवीन गुप्ता सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

आईएमए ने आयोजित किया राज्य स्तरीय रिफ्रेश कोर्स और सीएमई

लाखनऊ। राजधानी में रिवर बैंक कालोनी स्थित आईएमए भवन में रविवार को राज्य स्तरीय रिफ्रेश कोर्स और सीएमई का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व आईएमए अध्यक्ष व केजीएमयू रेस्पेरेटरी विभागाध्यक्ष डॉ सूर्यकांत तथा विशिष्ट अतिथि इण्डियन बैंक से पंकज त्रिपाठी थे। आईएमए लखनऊ शाखा के अध्यक्ष डॉ मनीष टण्डन, सचिव डॉ संजय सक्सेना, आगामी अध्यक्ष डॉ जे डी रावत तथा कार्यालय प्रभारी अनिल यादव ने कार्यक्रम का आयोजन किया। दीप प्रज्वलन तथा आईएमए प्रार्थना से कार्यक्रम आरम्भ हुआ जो सुबह 8:30 से रात 8:30 बजे तक चला। इस अवसर पर कई सत्रों में विभिन्न डॉक्टर्स ने अपने व्याख्यान और अनुभव साझा किए जिनसे अन्य चिकित्सकों और मेडीकल छात्रों को बहुत फायदा होगा। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक डॉक्टर्स ने लाभ उठाया।  डॉ सूर्यकांत ने अपने सत्र में टीबी को लेकर व्याख्या दिया। सन 2025 तक टीबी को पूरी तरह समाप्त करने की बात करते हुए कहा कि जैसे हमने पोलियो मुक्त भारत बनाया, जैसे हमने कोरोनावायरस को हराया वैसे ही अब हमें टीबी को हराना है। उन्होंने कोविड 19 काल में मारे गए डॉक्टर्स को शहीद का दर्जा देने की मा...

इंडिया सोलर ई व्हीकल एक्सपो 2022 का 25 मार्च को होगा शुभारंभ

आईआईए, विभूति खंड, गोमती नगर लखनऊ में तीन दिवसीय इंडिया सोलर ई व्हीकल एक्सपो आयोजित किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुरेश खन्ना, पूर्व मंत्री संसदीय कार्य एवम चिकित्सा, शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शमिल होंगे । कार्यकर्म का संचालन श्री दिनेश गोयल, महासचिव आईआईए द्वारा किया जायेगा । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजेंद्र प्रताप सिंह, आईएएस, एमडी यूपीएसआरटीसी, श्री अनिल कुमार, आईएएस, सचिव यूपीनेडा शामिल होंगे । श्री अशोक अग्रवाल राष्ट्रिय अध्यक्ष आईआईए द्वारा स्वागत भाषण एवम द्वीप प्रज्योलन किया जायेगा । एक्सपो में इंडिया सोलर ई व्हीकल का उद्घाटन किया जायेगा । उदघाटन के पश्चात सभी मुख्य अथितियों एवं विशिष्ट अतिथियों का संबोधन होगा । अंत में श्री अवधेश अग्रवाल, कोडिनेटर इंडिया सोलर एवम ई व्हीकल कमेटी आईआईए द्वारा धन्यवाद संबोधन एवम स्मृति चिन्ह भेंट किया जायेगा ।

आर.डी.एस.ओ. में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की त्रैमासिक वेब आधारित बैठक का हुआ आयोजन

आर.डी.एस.ओ. के महानिदेशक श्री संजीव भुटानी की अध्यक्षता में दिनांक 24.03.2022 को आर.डी.एस.ओ. में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में महानिदेशक महोदय ने पिछली तिमाही में राजभाषा के प्रचार-प्रसार और राजभाषा में किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। महानिदेशक महोदय ने बैठक के दौरान सभी अधिकारियों से अधिकाधिक कार्य राजभाषा में करने का आग्रह किया। महानिदेशक महोदय द्वारा संगठन की राजभाषा पत्रिका ‘मानक रश्मि’ के अप्रैल-सितंबर, 2021 अंक का विमोचन किया गया। आर.डी.एस.ओ. के मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री शरद कुमार जैन ने समिति की बैठक में उपस्थित सदस्‍यों का स्वागत करते हुए राजभाषा संबंधी क्रियाकलापों एवं उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। संगठन के श्री राजेश श्रीवास्‍तव, निदेशक, धातु एवं रसायन द्वारा ‘धातुकर्म विफलता अन्‍वेषण’ विषय पर तकनीकी प्रस्‍तुति राजभाषा में दी गयी, जिसकी सभी सदस्‍यों ने सराहना की। प्रस्‍तुति से प्रसन्‍न होकर महानिदेशक महोदय ने उन्‍हें मानराशि से सम्‍मानित करने की घोषणा की।

नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज का वाणिज्य विभाग अवोक इंडिया के सहयोग से " दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा

  नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज का वाणिज्य विभाग अवोक इंडिया के सहयोग से "वित्तीय क्षेत्र में पोस्ट कोविड चुनौतियों एवं अवसर" पर एक दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 26 और 27 मार्च, 2022 को आयोजित कर रहा है ।यह वित्तीय कार्निवल बडी संख्या में विद्वानों ओर शिक्षाविदों को प्रचुर ज्ञान प्राप्त करने के अवसर प्रदान करने के लिए विभाग की ओर से श्रमसाध्य प्रयास है। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वित्तीय क्षेत्र के बाजार, उपकरणों, बैंकों, सेवाओं और कोविड के उपरांत परिवर्तन और डिजिटलीकरण पर है। नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में वाणिज्य की विभागाध्यक्ष, डॉ ज्योति भार्गव ने कहा, "कोविड -19 महामारी का बैंकों और पूंजी बाजारों पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है, जिससे संस्थानों को न केवल अपने ग्राहकों की अल्पकालिक तरलता जरूरतों का जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा है, बल्कि अभिनव वित्तपोषण समाधान विकसित करने, उनके संचालन में डिजिटलीकरण में तेजी लाने, स्थिरता को प्राथमिकता देने और पुराने व्यापार मॉडल पर पुनर्विचार करने के लिए भी। इन सभी चुनोतियाँ को ध्यान में रखते हुए, यह सम्मेलन वित्तीय प्रणाली, वित्तीय स...

मेदांता लखनऊ के सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर्स, पैरा-मेडिकल स्टाफ व अल्ट्रा-मॉडर्न मेडिकल टेक्नोलॉजी के समन्वय से सफलतापूर्वक हुए लिवर ट्रांसप्लांट

  लखनऊ, 21 मार्च 2022: मेदांता अस्पताल लखनऊ ने अपने पहले दो लिवर प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक किए हैं। प्रत्यारोपण मेदांता लीवर ट्रांसप्लांट इंस्टिट्यूट, लखनऊ के चेयरमैन डॉ ए एस सोइन के मार्गदर्शन में डॉ अमित रस्तोगी, डॉ प्रशांत भंगुई, डॉ रोहन चाँधरी, हेपेटोबिलरी साइंसेज के निदेशक, डॉ अभय वर्मा, और एनेस्थेटिस्ट डॉ विजय वोहरा और डॉ सीके पांडे की कुशल सर्जन्स की टीम द्वारा किए गए। मेदांता अस्पतान में भर्ती हुए दो मरीज ,पहले जो की व्यवसायी है फैज़ाबाद से और दूसरे मरीज़ शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक है लिवर फेलियर के चलते गंभीर रूप से बीमार थे। इन दोनों का ही मेदांता अस्पताल लिवर ट्रांसप्लांट प्रोग्राम के तहत लिवर ट्रांसप्लांट हुआ। ट्रांसप्लांट के बाद दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं और शीघ्र ही अपना सामान्य जीवन व्यतीत करने लगेंगे। डॉ सोइ़न ने बताया, "अब लखनऊ सही मायनों में विश्व स्तरीय लीवर ट्रांसप्लांट सेंटर बन चुका है। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही कि हमने वयस्क और बाल चिकित्सा लीवर ट्रांसप्लांट के अपने अनुभव के साथ मेदांता लखनऊ में लिवर ट्रांसप्लांट प्रोग्राम की शुरुआत की है। जैसे दोनों मरीज लि...

राजधानी लखनऊ में हेल्थ सिटी हॉस्पिटल व ट्रामा सेंटर गोमती नगर द्वारा द्वारा ए सी एल 2022 एल क्रिकेट लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

लखनऊ इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के लखनऊ आगमन पर राजधानी लखनऊ में क्रिकेट का खुमार चरम पर है क्रिकेट के पति की राजधानी लखनऊ के निवासियों की दीवानगी को देखते हुए राजधानी लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए ए सी एल 2022 एल क्रिकेट लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का फैसला किया गया जिसको राजधानी के डॉक्टर पुनीत वाधवानी ,डॉक्टर आशीष त्रिपाठी तथा संदीप छाबरा कर रहे हैं तथा राजधानी में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रख्यात हेल्थ सिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर गोमती नगर प्रायोजित कर रहा है राजधानी लखनऊ के उत्तम सुविधाओं से युक्त विभिन्न स्टेडियमों में खेले जाएंगे ए सी एल 2022 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच दिनांक 17 मार्च को माइक्रोलिट स्टेडियम में क्राइस्ट चर्च कॉलेज बनाम महानगर बॉयस के बीच होगा तथा प्रारंभ में इस में 5 टीमों ने सहभागिता की पुष्टि की है जिनमें क्राइस्ट चर्च कॉलेज कैथ्रेडल कॉलेज सैंट फ्रांसिस ला मार्टिनियर कॉलेज तथा महान अग्रवाल शामिल है जानकारी आज ए सी एल 2022 क्रिकेट लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन सचिव द्वारा मीडिया कर्मी क्रिकेट टूर्नामेंट के सभी म...

लखनऊ पश्चिम से सामाजवादी पार्टी के विजई प्रत्याशी अरमान खान उनके क्षेत्र की प्राथमिकताओं के ऊपर खास बातचीत

लखनऊ पश्चिम से सपा से विजई प्रत्याशी अरमान खान ने आज मीडिया कर्मी से बात की जहां पर उन्होंने अपनी जीत के लिए जनता बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया और कहा कि अब वहअपने क्षेत्र के विकास के कार्यों पर ध्यान देंगे जिसमें अच्छी सड़कें ,स्वच्छ पानी ,स्कूल ,हॉस्पिटल की अच्छी व्यवस्था आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में समाजवादी पार्टी का वोट प्रतिशत और सीटें दोनों में बढ़ गई है जिसकी वजह से वह बहुत आश्वस्त है और अब समाजवादी  पार्टी आने वाले पार्षदी चुनाव एवम लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यरत है । साथ ही जिम्मेदार विपक्ष होते नाते उनकी पार्टी लगातार जनता के हितों के लिए आवाज उठाती रहेगी। ईवीएम में गड़बड़ी के मुद्दो पर बात करते हुए कहा की बिलकुल उन्हे लगता है की इस बार के चुनावो ईवीएम मशीनों से छेड़ खानी हुई है। परंतु वह पहले भी चुनाव लड़ चुके है और उन्हें इसके बारे में पहले से अंदाजा भी था की मशीनों कुछ गड़बड़ी हो सकती है इसीलिए वह शुरू से बहुत सतर्क थे और कहा की सामाजवादी पार्टी शुरु से ही बैलेट पेपर से मतदान कराने के पक्ष में रही है। अं त में उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को होली क...

मनीष रावत सिधौली विधायक जी से उनकी जीत पर ख़ास बातचीत

सिधौली से बीजेपी के विजई विधायक मनीष रावत  ने आज मीडिया कर्मियों से अपनी शानदार जीत के उपलक्ष में बात करें जहां पर उन्हें मीडिया कर्मियों को अपने क्षेत्र में किन विकास कार्यों को प्राथमिकताओं के साथ पूरा करने के लिए बारे में प्रयासरत है उसकी जानकारी दी साथ ही उन्होंने अपनी जीत के लिए मोदी जी, योगी जी और जनता का आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया कि वह अपने क्षेत्र में नए स्कूल और कॉलेजों व हॉस्पिटल का निर्माण कराना चाहते हैं। नई प्रतिभाओं के लिए  एक स्पोर्ट्स स्टेडियम बनवाना चाहते हैं और सिधौली से जुड़े नौजवानो के लिए ऐसी व्यवस्था करना चाहते है जिससे उनको रोजगार की तलाश में अपने अपने घरों को छोड़कर बाहर न। जाना पड़े  उन्होंने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों पर भी बात करी और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बहुत जल्द ही ऐसी योजनाएं लाने में तत्पर है जिससे यह बेरोजगारी और महंगाई कम हो सके अंत में मनीष रावत जी ने अपने क्षेत्र और प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीदी और किसी भी प्रकार के केमिकल रंगों से होली खेलने से परहेज  करने की बात की।

माध्यम सामाजिक संस्था द्वारा एपिक इवेंट्स के सहयोग से प्री होली सेलिब्रेशन “रंग दे गुलाल मोहे सीज़न - 4” का भव्य आयोजन

 माध्यम सामाजिक संस्था द्वारा एपिक इवेंट्स के सहयोग से प्री होली सेलिब्रेशन “रंग दे गुलाल मोहे सीज़न 4” का भव्य आयोजन  दिव्यांश पैलेस अलीगंज लखनऊ के सभागार में मुख्य अतिथि श्रीमती सरोज प्रसाद जी व श्रीमती कुमुद श्रीवास्तव जी सदस्य राज्य महिला आयोग व श्रीमती स्मिता सिंह जी चेयरमैन वाई डी एस इंडस्टी लखनऊ व माध्यम समाजिक संस्था की सचिव श्रीमती हेमा खत्री के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन गणेश वंदना के साथ किया गया सर्वप्रथम गणेश वंदना की प्रस्तुति 6 वर्ष की छोटी बच्ची अन्वेश द्वारा प्रस्तुत की गई। साथ ही ग्रूप डान्स में हर्षिता वर्मा,वंदना जयसवाल और वर्निता सिंह ने ग्रूपडान्स की रंग दे गुलाल मोहे सीज़न - 4 महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी ,साथ ही सभी न ज़ोरदार फूलो की होली खेलकर वातावरण और प्रकृति को सहेजने का संदेश दिया  केमिकल रंगों से बचाव व प्राकृतिक रंगों और फूलों से होली खेलकर वातावरण और प्रकृति को सहजने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।   कार्यक्रम में घरलू और कामक़ाज़ी सभी महिलाओं ने मच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ,होलियां में...

बख्शी का तालाब से भाजपा के विजय प्रत्याशी योगेश शुक्ला से उनके क्षेत्र के बीकेटी पर खास बातचीत

बीजेपी के विजई विधायक योगेश शुक्ला ने मीडिया कर्मियों से बात करके अपने क्षेत्र बीकेटी के विकास कार्यों के उपर की बात जहां पर उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि वह अपने क्षेत्र बक्शी का तालाब में जो सड़के हैं उनको व्यवस्थित से कराना चाहते हैं साथ ही एक ट्रामा सेंटर और सरकारी हॉस्पिटल को सुचारू रूप से व्यवस्थित करेगे। शिक्षा के क्षेत्र में भी उन्होंने कहा कि वह यहां की लड़कियों के लिए एक माध्यमिक स्कूल और कॉलेज का निर्माण कराना चाहते हैं ताकि यहां की लड़कियों को पढ़ने के लिए अपने घरों से ज्यादा दूर ना जाना पड़े उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र में जिनके घरों में शौचालयों नही है वहा शौचालय का निर्माण कराना चाहते हैं जो प्रधानमंत्री मोदी जी की योजना जहां सोच वहां शौचालय के तहत है उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना के तहत बहुत सारे घरों में शौचालयों का निर्माण हुआ है और जहां भी पीने का स्वच्छ पानी और किसी भी तरह की मूलभूत आवश्यकताओं की जरूरत है मैं उसे पूरा करने के लिए निरंतन प्रयासरत रहूंगा । पहले के समय यह होता था कि लोग विधायक से मिलने उनके कार्यालय या आवास पर जाते हैं लेकिन वह पहले ऐस...

इसी का नाम ज़िंदगी संस्था द्वारा होली उत्सव तथा महिला दिवस समारोह का हुआ आयोजन

इसी का नाम ज़िंदगी संस्था द्वारा होली उत्सव तथा महिला दिवस समारोह का आयोजन रविवार 13 मार्च को कविता शुक्ला ने हज़रतगंज स्थित होटेल रॉयल कैफ़े में किया । कार्यक्रम का संचालन कविता शुक्ला ने किया , कार्यक्रम में महापोर संयुक्ता भाटिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही । महापोर ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की , कार्यक्रम में फूलो की होली के साथ ,गुलाल के रंग ख़ूब उड़े , साथ ही ढोल से होली का उत्साह देखने योग्य था ।  कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया , साथ हीं होली के गानो पर सुंदर डान्स किया कार्यक्रम में काव्य सम्मेलन का आयोजन भी हुआ ।कार्यक्रम में शिल्पा ने अरे जा रे हट नटखट , पंखुरी ने मोहे रंग दो लाल , दीप्ति आहूजा ने बलम पिचकारी ,साध्वी ने तोरी लचके जब कमरिया , ऋचा ने राज़ी बोल जा , सिमरनजीत ने बलम पिचकारी पर सुंदर नृत्य किया , वही विभा त्रिपाठी ने  कभी ख़ुद को भी आज़माया करो ,अनिता शर्मा ने हर बार छलि गई नारी ,अल्पना ने हम तो है  नारियाँ , ज्योति सिंह ने तुम बहुत याद आती हो , आकांक्षा ने रखते है हम दिल में जिसको, इशमीता ने हाँ मैं नारी हुँ ,जैसी...

वीएलसीसी ने लखनऊ में लॉन्‍च किया नया वैलनेस सेंटर, मिस इंडिया मान्या सिंह व मंत्री सत्‍यदेव पचौरी द्वारा हुआ उद्घाटन

ब्‍यूटी ऑफ वैलनेस की दुनिया में भारत के जाने-माने ब्रैंड वीएलसीसी ने अलग-अलग भोगौलिक क्षेत्रों में विस्‍तार के तहत् अब उत्‍तर प्रदेश के हृदय कहे जाने वाले शहर लखनऊ में अपने नए सेंटर का लॉन्‍च किया है। इस सिलसिले में आयोजित समारोह में भारतीय राजनीतिक और पूर्व ग्रामोद्योग, रेशम पालन, वस्‍त्र, सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम और निर्यात संवर्धन मंत्री, उत्‍तर प्रदेश सरकार श्री सत्‍यदेव पचौरी उपस्थित थे। फिलहाल वे उत्‍तर प्रदेश में कानपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं। साथ ही हमारी सेलीब्रेटी मेहमान फेमिना मिस इंडिया रनर अप 2020 मान्‍या सिंह भी इस मौके पर मौजूद थीं, जो कड़ी मेहनत और निरंतर काम करते रहने का संदेश देती हैं। जब उन्‍होंने रनर अप का खिताब पहना था तो उनकी आंखों में उस सपने की चमक साफ देखी जा सकती थी जो छोटे शहरों से आयी लड़कियों की आंखों में Pहोती है और जो यह कहती है कि आप जिस बात पर यकीन करते हैं, उसे हासिल भी कर सकते हैं। मिस इंडिया का ताज जीतने के इस सफर में मान्‍या ने पूरे देश को गर्व करने का मौका दिया।  फेमिना   वीएलसीसी ने अपने माननीय मेहमानों की मौजूदगी में सोपराना हे...

बोरा इंस्टीट्यूट आफ एलाइड हेल्थ साइंसेज में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

लखनऊ, 5 मार्च। बोरा इंस्टीट्यूट आफ एलाइड हेल्थ साइंसेज में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। इस दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में शिवाजी हाउस ने सबसे  मेडल प्राप्त कर प्रथम, पद्मिनी हाउस द्वितीय, रानी लक्ष्मीबाई हाउस तृतीय और विवेकानंद हाउस हाउस चैथे स्थान पर रहा।              प्रतियोगिता का शुभारंभ नर्सिंग काॅलेज के प्रबंध निदेशक डा. नीरज बोरा ने मशाल जलाकर किया। डा. बोरा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि खेलों में जीत हार का कोई मतलब नहीं होता। शैक्षिणिक गतिविधियों के साथ खेलकूद में हिस्सा लेना चाहिए इससे शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए उपविजेताओं से संघर्ष व परिश्रम करके लक्ष्य प्राप्त करने की बात कही।          चेयरपर्सन बिन्दू बोरा ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। श्रीमती बोरा ने छात्र-छात्राओं का उत्साह ब...

फिक्की फ्लो ने किया दिव्या दत्ता की "मी एंड माँ "के हिंदी बुक लॉन्च का आयोजन

   फ्लो लखनऊ चैप्टर भारत की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक - दिव्या दत्ता 4 मार्च को अपने सदस्यों के लिए एक विशेष बुक लॉन्च और टॉक शो लाने के लिए आमंत्रित किया। दिग्गज अभिनेत्री, कई फिल्मफेयर और राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजी जा चुकी हैं। उन्हें फिल्म उद्योग में किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है, वास्तव मे दिव्या को बहुमुखी प्रतिभा का धनी भी कहा जा सकता है क्योंकि वह एक अभिनेत्री, लेखक और एक कवि के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त कर चुकी हैं। हिंदी और पंजाबी भाषा में 100 से अधिक फीचर फिल्मों में अभिनय करने के बाद, दिव्या ने अपनी पहली कविता 'जब सब ठीक होगा ना' शीर्षक से लेखन की पंक्ति में कदम रखा, जिसे बहुत पहचान मिली। अभिनेत्री दिव्या दत्ता के लिए, अपनी मां को खोने के कारण ही उन्होंने अपने पहले उपन्यास "मी एंड मा" में अपने विचारों को कलमबद्ध किया। उन्होंने बताया कि यह किताब मेरी मां के साथ मेरी यात्रा है, उनके साथ यादें, बचपन से मेरे जीवन में उनकी उपस्थिति और जब तक वह मेरे साथ थीं। मेरा मतलब है कि वह हमेशा मेरे साथ है । दिव्या कहती हैं कि मैं एक ऐसी माँ को जानती हूँ जो...

happy shivratri

happy shivratri