Skip to main content

Posts

डा. सूर्यकान्त अंतराराष्ट्रीय ग्लोबल एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन्स ऑफ इण्डियन ओरिजिन (जीएएफआईओ) फेलोशिप से सम्मानित

लखनऊ, 25 फरवरी । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सूर्यकान्त को ग्लोबल एसोएशियन ऑफ फिजिशियन्स ऑफ इण्डियन ओरिजिन (जीएएफआईओ) फेलोशिप से सम्मानित किया गया है । इस संस्था की स्थापना वर्ष 2011 में अपोलो अस्पताल के अध्यक्ष डॉ प्रताप सी रेड्डी द्वारा की गयी थी । इस संगठन का उद्देश्य दुनिया में भारतीय मूल के 14 लाख चिकित्सकों को एक मंच पर एक साथ लाना है, जिससे यह चिकित्सक विश्व के साथ साथ भारत की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे सकें। यह पुरस्कार उनके द्वारा कोरोना महामारी के दौरान समाज को जागरूक करने एवं सामाजिक सेवा कार्यों तथा विगत कई वर्षों से चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रदान किया गया ।  ज्ञात रहे कि डा. सूर्यकान्त केजीएमयू के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग में 17 वर्ष से प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं एवं 10 वर्ष से विभागाध्यक्ष के पद की सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा वह चिकित्सा विज्ञान सम्बंधित विषयों पर 18 किताबें भी लिख चुके हैं तथा एलर्जी, अस्थमा, टी.बी. एवं कैंसर के क्षेत्र में उनके अब ...

अपोलोमेडिक्स में जान बचाने के लिए रोक दी दिल की धड़कन और ठंडा कर दिया खून

राजधानी  लखनऊ का अपोलोमेडिक्स अस्पताल अपनी स्थापना के समय से ही मरीजों के इलाज के लिए अल्ट्रा मॉडर्न मेडिकल टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रहा है। यहां के सुपर क्वालिफाइड डॉक्सटर्स ने शरीर के अंगों में आई ऐसी व्याधियों का इलाज किया है, जो इलाके के किसी अन्य अस्पताल में संभव नहीं था। इनमें से कुछ मामले सही मायनों में 'मेडिकल मिरेकल' की श्रेणी में आते हैं। कुछ दिनों पहले ऐसे ही एक मरीज के दिल की सर्जरी की गई, जिसमें उसके दिल की धड़कन पूरी तरह से रोक दी गई और खून को 18 डिग्री सेंटीग्रेड पर ठंडा कर दिया गया। सामान्य परिस्थिति में इससे शरीर मृतप्राय हो जाता है, लेकिन इस मामले में मरीज की जान बचाने के लिए ऐसा किया गया। इस जटिल सर्जरी की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ के सीईओ डॉ. मयंक सोमानी ने कहा, "अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल अपने उद्देश्य और लोगों की उम्मीदों पर लगातार खरा उतर रहा है, यह हमारी पूरी टीम के लिए बेहद गौरवपूर्ण है। हमारे यहां के सुपरस्पेशलाइज्ड डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ ने इस बात को लगतार साबित किया है कि मेडिकल चुन...

सैमसंग ने की 22 फरवरी शाम 6 बजे से अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी S22 सीरीज के लिए कॉमर्स प्लेटफॉर्म ‘Samsung Live’ पर प्री-बुकिंग शुरू करने की घोषणा

  सैमसंग ने की 22 फरवरी शाम 6 बजे से अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी S22 सीरीज के लिए कॉमर्स प्लेटफॉर्म ‘Samsung Live’ पर प्री-बुकिंग शुरू करने की घोषणा  • लाइव प्री-बुक इवेंट के दौरान गैलेक्सीव S22 अल्ट्रा  की प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 26,999 रुपए वाली गैलेक्सीS वॉच4 मिलेगी केवल 2,999 रुपए में और इसके साथ मिलेगा 8000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस। कुछ चुनिंदा उपभोक्ता4ओं को फ्री गैलेक्सीन बड्स 2 के साथ गैलेक्सीा S22 अल्ट्रार एक लिमिटेड एडिशन गिफ्ट बॉक्सद में पाने का मौका भी मिलेगा।  • इस अवधि के दौरान गैलेक्सी S22 की प्री-बुकिंग करने वालों को 11,999 रुपए मूल्य का गैलेक्सी बड्स 2 मुफ्त मिलेगा और साथ ही 8,000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस भी मिलेगा।  22 फरवरी 2022 -  सैमसंग अपनी हाल ही में लॉन्चा हुई फ्लैगशिप गैलेक्सीए S22 सीरीज के लिए, अपने खुद के लाइव कॉमर्स प्लेगटफॉर्म, सैमसंग लाइव पर एक प्री-बुक इवेंट का आयोजन करेगी. ग्राहक 22 फरवरी को शाम छह बजे से Samsung.com पर लाइव इवेंट के दौरान गैलेक्सी  S22 स्मा-र्टफोंस को प्री-बुक कर सकते हैं।  लाइव-प्री बुक इव...

यह चुनाव जाति-धर्म पर नहीं बल्कि काम के नाम पर होगा। कांग्रेस के प्रत्याशी ललन कुमार को वोट दें- प्रियंका गाँधी

  लखनऊ/बक्शी का तालाब, 21 फ़रवरी 2022 |* उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के संयोजक एवं लखनऊ की बक्शी का तालाब (169) विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी ललन कुमार के समर्थन में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गाँधी ने चिनहट क्षेत्र में चिनहट कोतवाली से लेकर चिनहट तिराहे तक जनसंपर्क किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता, समर्थक एवं आम जनता ने भाग लिया। प्रियंका गाँधी एवं ललन कुमार ने वहां उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन किया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने कहा यह चुनाव जाति-धर्म पर नहीं बल्कि काम के नाम पर होगा। अन्य पार्टियाँ जाति-धर्म को लेकर आपको बाँटेगी मगर आपको बँटना नहीं है। जो कोरोना महामारी में आपकी सेवा में हाज़िर रहा आप उसे वोट दें। आप कांग्रेस को वोट दें। प्रियंका गाँधी का स्वागत करते हुए ललन कुमार ने कहा आदरणीय श्रीमती प्रियंका गाँधी जी का आभारी हूँ जिन्होंने मुझे चुनाव लड़ने का मौका दिया और मेरे लिए जनसंपर्क किया। यह जनसैलाब, कांग्रेस की जीत पर मुहर है। जनता ने इस बार कांग्रेस का हाथ थामा है।...

भारतीय किसान यूनियन टीकैत ने दीया 169 विधानसभा बीकेटी के बीएसपी प्रत्याशी सल्लुद्दीन सिद्दकी को समर्थन

  भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने बख्शी का तालाब के बीएसपी प्रत्याशी सलाउद्दीन सिद्दीकी को दीया अपना समर्थन इस कार्यक्रम में महिला जिला अध्यक्ष बबली गौतम ने कहा किस सलाउद्दीन सिद्दीकी किसानों के दुख दर्द को समझते हैं और हमेशा उनकी भलाई के लिए खड़े रहते हैं इसलिए आज यूनियन  उन्हें अपना समर्थन दे रही है और यह चाहती है कि कि भारी से भारी मतों के साथ में इस चुनाव में विजई हुए। इस मौके पर सलाउद्दीन जी ने कहा की उन्हें बहुत खुशी है कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने बीएसपी और उन्हें अपना समर्थन दीया और वह उनके साथ हमेशा इसी प्रकार खड़े रहेंगे।  इस कार्यक्रम में सलाउद्दीन सिद्दीकी , बबली गौतम, देवी प्रसाद,पुष्पा , छोटू रावत, सुर्रे लोधी और यूनियन के लोग भारी मात्रा में बीएसपी सलाउद्दीन सिद्दीकी जी के समर्थक मौजूद रहे।

आपने भाजपा, सपा एवं बसपा को मौका दिया है, एक मौका कांग्रेस को दीजिये। : जयवर्धन सिंह

लखनऊ/बक्शी का तालाब, 19 फ़रवरी 2022 | उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के संयोजक एवं लखनऊ की बक्शी का तालाब (169) विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी ललन कुमार के समर्थन में मध्यप्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री एवं विधायक जयवर्धन सिंह ने चंदनापुर, रेवामऊ, राजापुर गढ़ा एवं कठवारा में जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस को वोट देने की अपील की। जयवर्धन सिंह ने कहा  ललन कुमार युवा नेता हैं। युवाओं व किसानों के उत्थान के लिए कार्य करेंगे। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने आपकी सेवा की है। अगर आप मौका देते हैं तो पूरी ताक़त से आपकी सेवा करेंगे। आपने भाजपा, सपा एवं बसपा को मौका दिया है, एक मौका कांग्रेस को दीजिये। जयवर्धन सिंह का स्वागत कर जनता से ललन ने कहा कि: पिछले विधायकों ने आपको लूटा है। महामारी में सेवा करने की वजाय घर में बैठे रहे। इस बार अपना वोट इन्हें न देते हुए कांग्रेस को दें। ताकि हम और मजबूती से बदलाव की और अग्रसर हों। इस बार वोट जाति पर नहीं, काम पर दें।

राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा निशुल्क 46 वा स्वास्थ्य शिविर एवं निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर का आयोज

  लखनऊ शहर के सुप्रसिद्ध संस्था राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 46वा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ब्राइट स्टार कॉन्वेंट हाई स्कूल शक्ति नगर लखनऊ में किया गया। यह स्वास्थ्य शिविर मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से हुआ ।जिसमें आर्थोपेडिक, डेंटिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, फिजियोथैरेपी डॉक्टर उपलब्ध रहे। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 752 लोगों का निशुल्क परामर्श एवं उपचार किया गया एवं लगभग 222 लोगों को निःशुल्क वैक्सीन दी गई । इस समारोह की मुख्य अतिथि लखनऊ की सुप्रसिद्ध समाजसेवी नम्रता पाठक जी एवं प्रियंका मौर्या जी रही । राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षता अर्चना विमल जी ने बताया कि यह उनकी संस्था का 46 वा स्वास्थ्य शिविर है एवं 23 वा वैक्सीनेशन शिविर है जो कि लखनऊ के छोटे बड़े सभी क्षेत्र में लगाया गया है संस्था के फाउंडर डॉक्टर योगेश विमल जी ने बताया कि आगे भी यह स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर लगाते रहेंगे, उन्होंने बताया कि अब तक इस संस्था के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लगभग 27000 लोगों को लाभान्वित कर चुके हैं राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन स्वास्थ्य शिविर के अतिरिक्त कई ...