Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2025

सर सुरूर एम एस होदा की 23वीं पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह

  राजधानी लखनऊ के यू पी प्रेस क्लब में शुमाखर इंस्टिट्यूट एप्रुपरिएट टेक्नोलॉजी एंड रूरल डेवलपमेंट की तरफ से सर सुरूर एम एस होदा की 23वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए सभी सम्मानित अतिथियों ने सर सुरूर मोहम्मद अल हुदा के जीवन और उनकी उपलब्धियां पर प्रकाश डाला।  इस मौके पर आयोजक फिरोज़ एम अल हुदा व शारिक रजा अल हुदा ने कहा कि अब से वह हर वर्ष अपने वालिद की पुण्यतिथि पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे।  कार्यक्रम के अध्यक्षता राजनीतिक सुरैया सिद्दीकी द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अब्दुल वाहिद फारुकी गेस्ट ऑफ ऑनर शिव गोपाल मिश्रा, डॉ अनीस अंसारी ,चौधरी माजिद राणा नसीम अहमद अमीन अंसारी समेत 15 लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद आफाक द्वारा किया गया।